Breaking News

रनजीत कुमार सिंह द्वारा लिया गया देहदान का संकल्प

रनजीत कुमार सिंह द्वारा लिया गया देहदान का संकल्प
*

राजकीय मेडिकल कालेज,बदायूँ के एनाटमी विभाग में रनजीत कुमार सिंह, आयु 56 वर्ष पुत्र श्री बाबू सिंह निवासी महोल्ला अम्बिकापुरी निकट पी0डब्ल्यू0डी0 डाक बंगला,डी0एम0 रोड़ सिविल लाइन, बदायूँ स्वंय से प्रेरित होकर देहदान का संकल्प लिया गया।
* एनाटमी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 मुकत्याज हुसैन एवं श्री प्रमोद कुमार, लैब टेक्नीशियन /बॉडी इन्जेक्टर द्वारा पंजीकरण कराया गया साथ ही संकल्प पत्र भी भराया गया।
* प्रधानाचार्य डा0 अरूण कुमार द्वारा देहदानी श्री रनजीत कुमार सिंह को देहदान के संकल्प का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
* इस अवसर पर डा0 एस0 के0 मिश्रा, डा0 अर्जित गंगवार, डा0 पारूल सक्सेना, डा0 अदिति चौधरी, श्री पुष्पेन्द्र पाल, श्री टिंकू कश्यप, रूबी गुप्ता एवं श्री अरविन्द कुमार उपस्थित रहें।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

उत्तर प्रदेश क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में तेजी से अग्रसर प्रदेश में 3.53 लाख क्षय रोगियों को लिया गया गोद

उत्तर प्रदेश क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में तेजी से अग्रसर प्रदेश में 3.53 लाख …

error: Content is protected !!