बदायूँ। उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव नगर विकास व जनपद के नोडल अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी अवनीश राय के साथ विकास खण्ड उझानी के गांव नौशेरा स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने गौशाला की फैंसिंग व रास्ते तक खड़ंजा न होने पर अप्रसन्नता व्क्त हुए इसको प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी व डीएम ने गौवंशों को माला पहनाकर गुड़ भी खिलाया।
शनिवार को किए निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने पाया कि गोवंश आश्रय स्थल पर 44 गोवंश संरक्षित हैं। भूसा, हरा चारा, दाना चोकर पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। पानी हेतु सबमर्सिबल लगाया गया है। हरा चारा काटने हेतु मशीन लगी हुयी है। गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।
नोडल अधिकारी ने कहा कि निराश्रित गोवंशों का संरक्षण मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में आश्रय दिया जाए साथ ही गौशालाओं में समुचित व्यवस्थाएं भी पूर्ण की जाएं।
उन्होंने सहभागिता योजना में निराश्रित गोवंशों को पशु प्रेमियों को देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इसके लिए शासन स्तर से दी जाने वाली धनराशि में भी बढ़ोत्तरी की गई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
