बदायूँ। शासन स्तर से जनपद के नोडल अधिकारी बनाए गए विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को जिलाधिकारी अवनीश राय के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने शेष निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज द्वारा बनाए गए पीपीटी प्रस्तुतिकरण को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी के संज्ञान लाया गया कि टावर 1 से 3 का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जबकि टावर नंबर 4 व 5 शेष है। उन्होंने टावर 4 व 5 तथा टाइप 4 के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य कराने के लिए कहा। साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के निर्माण कार्यों को भी कराने के लिए कहा।
नोडल अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से कहा कि उनके द्वारा शासन स्तर से को जो रिपोर्ट भेजी गई है उसकी प्रति उपलब्ध कराए ताकि शासन स्तर से उसका निस्तारण कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
