बदायूँ। शासन स्तर से जनपद के नोडल अधिकारी बनाए गए विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी अवनीश राय के साथ ब्लॉक सालारपुर के ग्राम भगौतीपुर में जल जीवन मिशन ग्रामीण अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरे कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए उनको जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शनिवार को नोडल अधिकारी व विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र बहादुर सिंह ने जल जीवन मिशन ग्रामीण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए ग्राम वासियों से कराए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि टंकी के कनेक्शन घर से बाहर कराए गए हैं जबकि घर के अंदर कराए जाने हैं। उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम में 500 से अधिक कनेक्शन कराए जाने हैं वर्तमान में 342 कनेक्शन ही कराए गए हैं। नोडल अधिकारी ने इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को दिए।
नोडल अधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़कों पर कराए जा रहे गढ्डो को कार्य पूर्ण होने पर गुणवत्तापरक ढंग से भरवाया जाए। ग्राम वासियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें ग्राम वासियों ने बताया कि उन्होंने कनेक्शन की मांग की है लेकिन उन्हें अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया है। जिस पर नोडल अधिकारी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
