Breaking News

सनातन धर्म ही मात्र मानव धर्म :डॉ. प्रवीण

लखनऊ। बाबा नीम करौली आश्रम निकट हनुमान सेतु लखनऊ में आज सनातन महासभा भारत की मासिक बैठक हुई, जिसमें 17 सितम्बर पूर्णिमा को आयोजित कार्यक्रम के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में महासचिव देवेन्द्र शुक्ल ने उपस्थित सभी लोगों को 8 सितम्बर तक शिक्षकों एवं कामगारों के नाम देने का आग्रह किया गया जिनको 17 सितम्बर को आयोजित गोमती आरती में सम्मानित किया जाएगा! साथ ही जिनका जन्मदिन एवं विवाह वर्षगांठ इस माह है, उनके नाम भी शामिल किये जाएंगे! रवि कचरू ने सभी सदस्यों से तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया।
महन्त हरेन्द्र गिरि महाराज ने अगले महीने से बैठक के साथ साथ स्वास्थ्य शिविर भी लगाने का आग्रह किया! संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रवीण ने कहा कि केवल बातें करने से कुछ नहीं होगा हमें अपने अपने स्तर पर काम करना होगा, उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही मात्र मानव धर्म है जो सीधे किसी भी जीव जन्तु, पशु पक्षी की हत्या का विरोध करता है।
प्रवक्ता विकास एवं विजय मिश्र मंन्दिरों के आस पास जीव हत्या करके मांस बेच रही दुकानों को हटवाने के साथ प्रदेश में जीव हत्या कर मांस देने वाली दुकानों को काले पर्दे से ढकने का अभियान प्रारंभ करने का प्रस्ताव दिया।
बैठक में शैलेन्द्र श्रीवास्तव, गिरिजा शंकर त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश मिश्र, तेजस्वी गोस्वामी, रीना जायसवाल, वनीसा मिश्र, शिव कुमार शुक्ल, नवनीत ओझा, सन्ध्या बाजपेयी आदि बहुत से लोग उपस्थित हुए।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!