Breaking News

लखनऊ स्थित उत्तर रेलवे मण्डल चिकित्सालय में अब बनेगा नवजात बच्चों का आधार

लखनऊ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा उत्तर रेलवे की सहायता से मण्डल चिकित्सालय, उत्तर रेलवे, लखनऊ में जन्म पंजीकरण आधारित बाल आधार नामांकन का शुभारंभ किया गया है। अब यहाँ जन्म के तुरंत बाद ही बच्चों का आधार नामांकन किया जा सकेगा।
देश भर में रेलवे द्वारा संचालित चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में यह पहला चिकित्सालय है जहां भारतीय रेल द्वारा स्वयं की रजिस्ट्रार कोड के माध्यम से जन्म पंजीकरण आधारित बाल आधार नामांकन की सुविधा की शुरुआत की गई है। यहाँ रेलवे के कर्मचारी ही आधार ऑपरेटर की भूमिका में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह, मण्डल चिकित्सालय, उत्तर रेलवे, लखनऊ की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संगीता सागर, मण्डल चिकित्सालय, पूर्वोत्तर रेलवे, बादशाह नगर, लखनऊ की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दीक्षा चौधरी, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की एडीआरएम (अतिरिक्त मण्डल रेल प्रबंधक) नीलिमा सिंह, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के निदेशक ले. कर्नल (डाँ.) प्रवीण कुमार सिंह,आकाश दीप, उप निदेशक अमित सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रशांत कुमार सिंह ने कहा की वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में 15508 आधार नामांकन और अपडेट मशीन की मदद से हर महीने लगभग 44.08 लाख निवासियों का आधार नामांकन और अपडेट किया जा रहा है। वही लखनऊ जिले में 298 आधार नामांकन और अपडेट मशीन की मदद से हर महीने लगभग 1.35 लाख निवासियों का आधार नामांकन और अपडेट किया जा रहा है।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!