Breaking News

किशोरों की मौत से परिवारों में शोक की लहर,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर कैथौली में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिसमें सिद्धपुर कैथौली निवासी बॉबी 14 पुत्र भूरे कश्यप और सलमान 16 पुत्र झबूरी गहरे पानी में डूब गए।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों किशोर गांव के तालाब में नहा रहे थे। नहाते समय वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। तालाब के पास मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिससे ग्रामीणों के साथ परिवार के लोग भी तालाब किनारे पहुंच गए, लेकिन तब तक दोनों किशोर तालाब के गहरे पानी में डूब चुके थे। गांव के गोताखोरों को बुलाकर दोनों किशोरों की तलाश कराई गई। करीब 1 घंटे की खोजबीन के बाद दोनों किशोर अचेत हालात में तालाब से बाहर निकाले गए। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों किशोरों को अलग-अलग बाईकों की मदद से बिसौली सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण में दोनों किशोर को मृत घोषित कर दिया। किशोरों की मौत से परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हालहै। गांव में भी मातम का माहौल है। घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई। तहसील प्रशासन ने गांव पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने दोनों किशोरों के शव पोस्टमार्टम को भिजवाए हैं।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

ग्राहकों से रिश्वत लेने वाले बैंक मित्र को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

ग्राहकों से रिश्वत लेने वाले बैंक मित्र को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा पहले ओरिएंटल …

error: Content is protected !!