श्रद्धांजलि संकल्प यात्रा का शुभारंभ
स्थान: सिरसोली, जनपद बदायूं से
दिनांक: [आज की तिथि]
आज हनुमान जी और माता-पिता के आशीर्वाद से श्रद्धांजलि संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा धर्म पूछकर की गई पहलगाम हत्याओं के विरोध में एक शांत लेकिन कट्टर धार्मिक आह्वान है।
यात्रा में सम्मिलित राष्ट्रभक्तों के नाम:
श्री संजीव कुमार प्रजापति
श्री मयंक प्रताप सिंह
श्री सूर्य शर्मा
श्री भोजराज शर्मा
श्री सौरभ दुबे
श्री कुंदन कुमार
श्री विकास गुप्ता
यह दल दो वाहनों में रवाना हुआ है और पहलगाम में हनुमान चालीसा का पाठ कर शहीदों को श्रद्धांजलि देगा। जहां धर्म के आधार पर नरसंहार हुआ, वहां से धर्म का उद्घोष होगा।
यात्रा के अंत में उस पवित्र भूमि की मिट्टी लाकर “श्रद्धांजलि वाटिका” की स्थापना की जाएगी और कट्टर सनातन चेतना का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
हम चुप नहीं रहेंगे। अब हिन्दू कट्टर होगा।
संपर्क:
संजीव कुमार प्रजापति – 9310452754