सहसपुर गांव में व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर में बीते रविवार की दोपहर एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। क्षेत्र के गांव वैन निवासी राहुल पुत्र महिपाल ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है कि बीती रविवार की दोपहर एक बजे उनके साले अवनीश (40) पुत्र ऋषिपाल निवासी गांव सहसपुर में ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि अवनीश की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो सकेगा। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।