Breaking News

मेन लाइन में ब्रेकडाउन से सात घंटे ठप रही बिजली

मेन लाइन में ब्रेकडाउन से सात घंटे ठप रही बिजली

बिल्सी। बीती रात करीब तीन बजे आई तेज आंधी आने से उझानी पावर स्टेशन से नगर क्षेत्र के उपकेंद्र को आ रही 33 केवीए लाइन पर संजरपुर के पास अचानक से फाल्ट होने से ब्रेक डाउन में चली गई। जिससे नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब सात घंटे के लिए पूरी तरह से ठप रही। बिजली आपूर्ति के ठप होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को करीब 11 बजे तक लाइन में आए फाल्ट को दूर कर सप्लाई को सुचारु किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों की पेयजल व्यवस्था बिगड़ गई। उपभोक्ताओं का कहना है कि उझानी बिल्सी के मध्य मुख्य लाइन में आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। जिससे नगर क्षेत्र की बिजली कई-कई घंटे तक बाधित रहती है। पिछले एक माह में मुख्य लाइन में कई बार फाल्ट हो चुके है। बावजूद इसके बिजली विभाग इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है। जेई दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्य लाइन पर तेज आंधी में पेड़ की टहनी लाइन से टकरा गई। जिससे लाइन में ब्रेक डाउन में चली गई। सात घंटे की मशक्कत के बाद फाल्ट दूर कर आपूर्ति को सुचारु किया गया।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

सिरासौल में डीजे को लेकर हुआ झगड़ा, तीन बारातियों को पीटा

सिरासौल में डीजे को लेकर हुआ झगड़ा, तीन बारातियों को पीटा बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के …

error: Content is protected !!