Breaking News

उझानी पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाने वाले 03 अभि0गण को गिरफ्तार किया

*थाना उझानी पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाने वाले 03 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 08-05-2025 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 176/25 धारा 312, 313 BNS व 3/25 (1-b)a आर्म्स एक्ट के अभियुक्तगण 1.पवन उर्फ डमरु पुत्र विनोद नाथ निवासी मोहल्ला भदरिया कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज 2. यादवेन्द्र उर्फ चमत्कार पुत्र नाथूराम निवासी चन्दनचौक कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज 3. अजय उपाध्याय पुत्र बालकिशन निवासी काठ की हवेली के पास कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज को रेलवे स्टेशन उझानी के पास बने पुराने खण्डर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया ।

*घटनाक्रम-* उझानी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास बने खण्डर में संदिग्ध व्यक्ति बैंठे थे,जो चोरी की वारदात की योजना बना रहे थें। उपरोक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा जाकर देखा तो कुछ लोगों की आवाजें आ रही थी। खण्डर की दीवार के पास जाकर उनकी बातें सुनी तो उनमें से एक व्यक्ति अजय का नाम लेते हुए कह रहा था कि तुम रोड से गेट को तोड़ना फिर मैं तथा यादवेन्द्र अन्दर से दुकान का गल्ला तोड़कर व कीमती सामान इक्ट्ठा कर लेंगे तथा यदि कोई इन्दर आता है तो यादवेन्द्र उन पर गोली चला देना। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त बाते सुनी तो उनके बदमाश होने का पूर्ण शक हो गया । स्थानीय पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उपरोक्त 03 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु0अ0सं0 176/25 धारा 312/313बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 1.पवन उर्फ डमरु पुत्र विनोद नाथ निवासी मोहल्ला भदरिया कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज
 2. यादवेन्द्र उर्फ चमत्कार पुत्र नाथूराम निवासी चन्दनचौक कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज
 3. अजय उपाध्याय पुत्र बालकिशन निवासी काठ की हवेली के पास कस्बा व थाना सोरों कासगंज

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा*

बिसौली समाचार *अधिशासी अभियंता कार्यालय पर चौथे दिन भी धरना जारी* *मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन …

error: Content is protected !!