मुजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया चौराहा पर बाइक से आते समय बाइक फिसलने से बाइक सवा विकास पुत्र वेदपाल २० वर्ष निवासी खुखनिया जोजे थाना मुजरिया के सर व चेहरे पर चोटे आने से गंभीर घायल हो गए मुजरिया चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड श्रीपाल सिंह ने तत्काल उपचार हेतु प्राइवेट चिकित्सिक के यहाँ ले जाकर उपचार कराया होमगार्ड के सराहनीय कार्य को देखकर सराहना की
