समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव कल दिनांक 14 मई 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ आ रहे है।
इसके अन्तर्गत दिनांक *14 मई 2025* सायं 7.00 बजे श्री सतीश यादव विधानसभा अध्यक्ष दातागंज समाजवादी पार्टी बदायूं के सुपुत्र के विवाह समारोह (पूनम लाॅन बुधवाई रोड बदायूँ) में शामिल होगे रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने निज निवास डी0एम0 रोड सि0ला0, बदायूँ में करेगें।
दिनांक *15 मई 2025* प्रातः 11 बजे विधानसभा क्षेत्र विलारी जनपद मुरादाबाद ग्राम देवरी-दिनौरा में श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के उपवन स्थल भूमि पूजन में सम्मिलित होगे तत्पश्चात् सायं 5.00 बजे आई0एम0एम0 हाॅल सि0ला0 बरेली में समाजवादी पार्टी बरेली द्वारा आयोजित पी0डी0ए0 पंचायत कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
दिनांक *16 मई 2025* को प्रातः 9.00 बजे से बदायूँ स्थित अपने निज निवास डी0एम0 रोड सि0ला0, बदायूँ में समाजवादी पार्टी के नेतागणों, कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात करेगे तत्पश्चात् विधानसभा क्षेत्र बिल्सी का भ्रमण करेगें तथा आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें।
दिनांक *17 मई 2025* को प्रातः 9.00 बजे से बदायूँ स्थित अपने निज निवास डी0एम0 रोड सि0ला0, बदायूँ तत्पश्चात् विधानसभा क्षेत्र सहसवान का भ्रमण करेगें तथा आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें। रात्रि विश्राम यारा फर्टिलाइजर बबराला जनपद सम्भल में करेगे I
दिनांक *18 मई 2025* को प्रातः 9.00 बजे से लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन, बबराला जनपद सम्भल में समाजवादी पार्टी के नेतागणों, कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात करेगे तत्पश्चात् विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर का भ्रमण करेगें तथा आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें।
