‘लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत’
‘सौम्या पाठक रहीं विद्यालय टॉपर’
सीबीएसई द्वारा घोषित 2025 के परीक्षा परिणामों में लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल बदायूँ ने अपने प्रथम सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपनी शैक्षिक गुणवत्ता का परचम लहराया। विद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करते हुए गौरवशाली उपलब्धि हासिल की। सभी छात्र-छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जो विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था और छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
इस उपलब्धि को और अधिक गौरवमयी बनाते हुए, 30% छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में सौम्या पाठक ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई।
विद्यालय की इस ऐतिहासिक सफलता पर संस्थापक श्री वेदव्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक श्री तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका श्रीमती छवी शर्मा एवं श्रीमती रीता शर्मा, शैक्षिक निदेशक श्री देवव्रत त्रिवेदी, प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी सहित समस्त शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने छात्रों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।
इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए 90 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को निशुल्क शिक्षा एवं 80% अथवा उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 50% शुल्क की छूट देने की घोषणा की।
विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त की है कि छात्र भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे और समाज एवं राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।