बिल्सी की दुर्गा कॉलोनी में 3 दिन से बिजली न आने से लोगों ने किया प्रदर्शन
बिल्सी नगर की दुर्गा कालोनी मे 3 दिन से बिजली न आने से जनता ने प्रदर्शन किया है जनता का कहना है बिल्सी की बिजली व्यवस्था काफी डगमगा गई है और वह घर में रखे उपकरण सो पीस की तरह हो गए हैं और पेयजल जल संकट गहरा गया है लोगों के घरों में पानी तक की व्यवस्था फेल है इसलिए लोगों में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने बिजली अधिकारियों से जल्द बिजली सप्लाई चालू कराने की मांग की है एवं जनप्रतिनिधियों से उझानी से आ रही बड़ी लाइन को एक कोई बेकल्पिक मार्ग निकालने का अनुरोध किया है