*थाना दातागंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 12 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज बदायूँ के नेतृत्व मे तथा प्रभारी निरीक्षक दातागंज के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.05.25 की रात्रि को थाना दातागंज पुलिस द्वारा 01 अभि0 1. कृष्ण अवतार उर्फ पप्पू पुत्र निरंगपाल निवासी ग्राम बसेला थाना दातागंज जिला बदायूँ को 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 12 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभि0 कृष्णअवतार उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0स0 173/2025 धारा 3/25 (1-B) A. ACT पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तारी का स्थान –*
ग्राम बसेला के बाहर बसेला कट के पास थाना दातागंज जिला बदायूँ
*गिरफ्तार किये गये अभि0गण का नाम –*
कृष्ण अवतार उर्फ पप्पू पुत्र निरंगपाल निवासी ग्राम बसेला थाना दातागंज जिला बदायूँ ।
*. बरामदगी का विवरण –*
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 12 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया ।
*अभि0गण का अपराधिक इतिहास –*
मु0अ0स0 173/2025 धारा 3/25 (1-B) A. ACT थाना दातागंज जनपद बदायूं
मु0अ0स0 105/2025 धारा 3/25 (1-B) A. ACT थाना दातागंज जनपद बदायूं