Breaking News

भावी पीढ़ी के लिए करें जल संरक्षित : संजीव

भावी पीढ़ी के लिए करें जल संरक्षित : संजीव

बदायूं : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर के सातवें दिन भी जारी रहा। स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में राहगीरों और दूरदराज से आए यात्रियों को शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जल के बिना जीवन असंभव है। जल से मनुष्य, वन्यजीव, पशु-पक्षियों और पेड़-पौधों को जीवन मिलता है। हर दिन जल प्रदूषित और दुर्लभ होता जा रहा है। धरती पर पीने योग्य जल कम बचा है।भीषण गर्मी में शीतल जल अमृत है। भावी पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण करें।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि जल को व्यर्थ बर्बाद न करें। जल की एक-एक बूंद कीमती है। हमारे जीवन का मूल आधार जल ही है।
डीटीसी पूर्वी सक्सेना ने कहा कि मनुष्य, पशु, पक्षी, पेड़-पौधे सभी के जीवन का अस्तित्व जल पर निर्भर है। शिक्षिका रेनू गुप्ता ने कहा कि पृथ्वी पर पीने योग्य बचा जल भी प्रदूषित होता जा रहा है। जल का दोहन न करें।
इस मौके पर मोहिनी मौर्य, सोनम, दिव्यांशी, निम्मी, प्रिया, आस्था सागर, रंजीत, प्रेम, सोनम कश्यप , अर्पिता, सचिन पाल, हिमांशु आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

उ० प्र० अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष असीम अरुण जी का बदायूं आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

उ० प्र० अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष असीम अरुण जी का बदायूं आगमन पर कार्यकर्ताओं …

error: Content is protected !!