बदायूं समाचार
*उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा संघ के बैनर तले जनपद के खंड कार्यालय से लेकर सर्किल कार्यालय तक पर किया जा रहा सत्याग्रह आज तीसरे दिन भी जारी।*
*संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय उर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा जी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि समस्याओं से अवगत कराएगा।*
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा अपने स्वयं के आदेश का उलंघन कर आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी करने, 55 वर्ष का हवाला देकर कार्य से हटाने, कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान न करने,ई पी एफ घोटाले कि जांच न कराने, घायल कर्मचारियों का कैशलैस इलाज न कराने आदि के कारण संघ द्वारा 15 मई 2025 को शक्ति भवन लखनऊ पर सत्याग्रह किया गया जहां से पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों कि गिरफ्तारी कराकर ईको गार्डेन आलमबाग लखनऊ भिजवा दिया गया। जिसको ध्यान में रखकर संगठन द्वारा प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों के 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्रों से लेकर ईको गार्डेन आलमबाग लखनऊ तक पर सत्याग्रह किया जा रहा है लेकिन पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा कर्मचारियों कि समस्याओ पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसको ध्यान में रखकर संघ द्वारा कल दिनांक 19 मई 2025 को माननीय उर्जा मंत्री जी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सत्याग्रह आंदोलन में धीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रेमपाल प्रजापति, धर्मवीर यादव,गुलाब सिंह, सीटू यादव, कैलाश, सेवाराम,दीपक मौर्य, आदि दर्जनों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।