बिल्सी नगर के तहसील रोड स्थित शिव शिव शक्ति ओम मंदिर पर आज जेष्ट माह का दूसरा बड़ा मंगलवार धूमधाम से मनाया गया आपको बताते चलें यहां पर श्री बालाजी भक्त मंडली के तत्वाधान मे सबसे पहले सेवादारों ने श्री हनुमान जी महाराज को गंगाजल से स्नान कराया उसके बाद बाबा का चोला चढ़ाया चोला चढ़ाने के बाद सोने चांदी के वर्क से
भव्य एवं दिव्य श्रृंगार किया गया उसके बाद श्री राम नाम का संकीर्तन किया गया और आरती पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर अभिषेक देवल, ऋतिक देवल, दीपक देवल अजय देवगन मनजीत देवल भुवनेश लड्डा दीपक माहेश्वरी राहुल शर्मा समेत सेवादार मौजूद रहे