जन हित में अपील
जैसा कि आपको पता है आजकल विद्युत विभाग के सारे संविदाकर्मी लाइन मन और sso अपनी माँगो को लेकर कार्य बहिष्कार पर है ।किसी लाइन में ब्रेक डाउन होता है तो उसे दुबारा चालू करने में बहुत समय लग रहा है जिससे सम्मानित उपभोक्ताओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में कुछ शरारती तत्व जान बूझ कर विद्युत लाइन में रस्सा या तार फेक कर विद्युत का अवरोध कर सकते हैं । ये पहले भी हुया है । अतः आप सभी से अनुरोध है कि कहीं सूनसान इलाके में बिजली लाइन के आस पास कुछ शरारती तत्व दिखाई दें तो तुरंत विद्युत विभाग के कंट्रोल रूम 9410410388 या पुलिस को फ़ोन करें । आपका सहयोग जनहित के लिए बहुमूल्य है ।
