बिना भेदभाव के विकास कार्य सतत रूप से चलते रहेगें- महेश गुप्ता
सवा करोड़ की सीसी रोड का हुआ उद्घाटन…
आज श्री महेश चन्द्र गुप्ता, मा0 सदर विधायक/पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा विकास खण्ड सालारपुर मंे विधायक निधि व अन्य योजनाओं से कराये गये विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया गया। श्री गुप्ता ने विकास खण्ड सालारपुर में ग्राम पंचायत औरंगाबाद खालसा, ग्राम पंचायत पड़ौलिया, ग्राम पंचायत बनेई एवं ग्राम पंचायत कुनार में कराये गये लगभग 01.25 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करते हुुए जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा में बिना भेदभाव के विकास कार्य प्रत्येक ग्राम में कराये जा रहे हैं। मा0 विधायक द्वारा कहा गया कि विकास कार्यों में धनराशि की कोई कमी आड़े नहीं आयेगी। सरकार की विकास परक योजनाओं से गरीब जनता को निरन्तर फायदा हो रहा है।जब से विधायक बना मैने विधानसभा को माँ मान कर सेवा की है।विकास कार्यों में विधानसभा का कोई गावँ अछूता नही रहेगा।
केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे आयुष्मान कार्ड से सैकड़ों गरीब अपना निःशुल्क इलाज करा रहे हैं। वर्तमान में डबल इंजन की सरकार में प्रदेश नित-प्रतिदिन विकास के नये आयाम लिख रहा है। आज का भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के रूप में उभर रहा है, अब वो दिन दूर नहीं जब भारत फिर से समूचे विश्व में सोने की चिड़िया कहलायेगा। इस मौके पर रामचरन पाल मण्डल अध्यक्ष, नौरंगपाल मण्डल अध्यक्ष, रमेश प्रधान, निरंजन प्रधान, सूबेदार, नेत्रपाल प्रधान, मनोज प्रधान, जमशेद प्रधान, मुनेन्द्र, अखिलाख, सिराज, रामदास, रूपराम, सिराज, अरून भारद्वाज प्रधान, गुरू, सुरेन्द्र, पंकज गुप्ता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
