बिसौली। मदर्स डे पर ननिहाल आए रिश्ते के फुफेरे भाई के साथ खेलने निकले दो बच्चे अचानक रास्ता भटक कर करीब तीन किलोमीटर दूर पड़ोस के गांब निजरा में पहुंच गए। और जोर जोर से रोने लगे जिन्हे ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने सोशल मिडिया व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से प्रचार प्रसार कर बच्चों के परिजनों से मिलवाया। रविवार की सुबह करीब नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी निवासी कमल पुत्र हीरालाल आयु पांच वर्ष ननिहाल में आए अपने रिश्ते के फुफेरे भाई तरंग पुत्र धर्मवीर के साथ खेलते खेलते रास्ता भटक गए, करीब तीन किलोमीटर दूर पड़ोस के गांव निजरा में पहुंच गए, और एक स्थान पर बैठकर जोर जोर से रोने लगे जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस क़ो दी। यहाँ बता दे की उघैती थाना क्षेत्र के गाँव रायपुर निवासी तरंग पुत्र धर्मवीर अपनी ननिहाल आया हुआ था। सूचना पर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह दोनों बच्चों क़ो कोतवाली ले आए और बच्चों से नाम पते पूछे लेकिन बच्चे कुछ बता नही पा रहे थे। जिस पर उन्होंने क्षेत्र मे संचालित व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज प्रसारित किया। इधर दोनों बच्चों के सुबह से घर नही लौटने के कारण परिजन उन्हें तलाश रहे। सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंच गए, जहाँ पुलिस ने दोनों बच्चों क़ो उनके माता पिता से मिलवा कर उनके सुपर्द कर दिया। बच्चों के माता-पिता ने इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह की सराहना की और धन्यवाद देकर बच्चों को घर ले गए।
