हाइवे पर बाइक और ई-रिक्शा की भिड़त, दो घायल
बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित हिमगिरि कोल्ड स्टोरेंज के पास बाइक और ई-रिक्शा की भिड़त हो गई। जिसमें चाचा-भतीजा घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव सुंदरनगर निवासी हरीकिशन और उनका भतीजा अभिषेक कुमार बाइक से बर्फ लेकर अपने गांव को जा रहे थे। तभी हाइवे पर स्थित हिमगिरि कोल्ड स्टोरेंज के निकट जैसे ही उनकी बाइक पहुंची, तभी सामने से आ रहे ई-रिक्शा से भिड़ गई। जिससे बाइक सवार हरीकिशन और अभिषेक घायल हो गए। मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा है।