बेहटा गुंसाई में आज से होगा बीजीपीएल-8 का शुभारंभ
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में विगत वर्षों की भांति (बेहटा गुंसाई प्रीमियर लीग मैच) बीजीपीएल-8 शुक्रवार से शुरू होगा। जिसको लेकर आयोजकों ने पूरी तैयारी कर ली है। आयोजक शुभम पुरी ने बताया कि इसमें नौ टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें क्षेत्र के करीब 15 गांवों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सभी खिलाड़ी बोली में खरीदे गए हैं। यहां उद्घाटन मैच बीजीडीटी और बीजीसी के मध्य खेला जाएगा। जिसका शुभांरभ भाजपा नेत्री एवं पूर्व जिपं सदस्य श्रीमती ममता शाक्य द्वारा किया जाएगा।