Breaking News

घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण करने तथा घटना के अनावरण हेतु चार टीमों का गठन

_*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत एक गांव के मक्का के खेत में एक महिला का शव मिलने की घटना एवं घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण करने तथा घटना के अनावरण हेतु चार टीमों का गठन किये जाने के सम्बन्ध में।*_

आज दिनाँक 19-05-2025 को थाना अलापुर क्षेत्र के एक गांव के मक्का के खेत में महिला का शव मिला मिलने के सम्बन्ध में यू0पी0 112 से थाना अलापुर पर सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी दातागंज एवं थानाध्यक्ष अलापुर मौके पर पहुँचे तो मक्का के खेत में महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया। मौके पर फोरंसिक टीम के साथ महिला के शव को पंचायतनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। प्रथम दृष्टया जाँच में पाया गया कि मृतका महिला उपरोक्त आज सुबह गांव कुंदननगला में टीकाकरण करने के लिये गई थी शाम के समय अपनी परिचित ए0एन0एम के साथ स्कूटी पर गांव तक आई थी उसके बाद से लापता थी। । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा घटना के अनावरण हेतु एस0ओ0जी व सर्विलान्स सहित चार टीमें गठित की गई हैं। परिजनों से तहरीर अप्राप्त है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

कछला गंगा में राजस्थान से अस्थियां विसर्जित करते समय पाँच श्रद्धालु गंगा में डूबे, दो लापता तीन को गोताखोरों ने बचाया

कछला गंगा में राजस्थान से अस्थियां विसर्जित करते समय पाँच श्रद्धालु गंगा में डूबे, दो …

error: Content is protected !!