Breaking News

डीएम ने की आंगनबाड़ी केंद्रों में फर्नीचर उपलब्ध कराने के संबंध में समिति की बैठक

डीएम ने की आंगनबाड़ी केंद्रों में फर्नीचर उपलब्ध कराने के संबंध में समिति की बैठक
बदायूँ: 19 मई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने सोमवार को शिविर कार्यालय में आंगनबाड़ी केंद्रांे में बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने के संबंध में गठित फर्नीचर समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए उच्च गुणवत्ता के फर्नीचर निर्धारित दिशा निर्देशों के क्रम में बनवाते हुए आंगनबाड़ी केंद्रांे को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जनपद में वर्तमान में 2940 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। वर्तमान में 262 आंगनबाड़ी केंद्रांे में बच्चों के लिए लो डेस्क बेंच फर्नीचर उपलब्ध कराने के संबंध में पर्याप्त बजट प्राप्त हुआ है, जिसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में 25 हजार रुपए की 05 लो डेस्क बेंच उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
—-

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

मुजरिया मुजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरायमुड़ियाखागी गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत …

error: Content is protected !!