Breaking News

आईआईआरएफ रैंकिंग-2025 में टीएमयू के फार्मेसी कॉलेज की यूपी में फोर्थ पॉजिशन

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद ने आईआईआरएफ- इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2025 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने यूपी में चौथा, नॉर्थ इंडिया रीजन में 19वां और देश में 53वां स्थान प्राप्त किया है। इन रैंकिंग ने टीएमयू की गुणवत्ता एवम् उत्कृष्टता को एक नई ऊंचाई दी है। किसी भी संस्थान को यह रैंकिंग शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान, प्लेसमेंट प्रदर्शन, उद्योग से जुड़ाव और समग्र शिक्षा व्यवस्था में विशेष योगदान के लिए दी जाती है। यह प्रतिष्ठित रैंकिंग टीएमयू के फार्मेसी कॉलेज की प्रतिबद्धता, नवाचारशील दृष्टिकोण और समर्पित प्रयासों का प्रतिफल है। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन कहते हैं, हम उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और फार्मास्युटिकल रिसर्च में अग्रणी बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग वर्मा कहते हैं, यह रैंकिंग हमारे छात्रों और फैकल्टीज़ के सतत परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल है।
उल्लेखनीय है, टीएमयू के फार्मेसी कॉलेज यूपी का पहला ड्रग इंफॉर्मेशन सेंटर है। यह केंद्र छात्रों को फार्माकोविजिलेंस में ड्रग इंफॉर्मेशन रिट्रीवल और विश्लेषण में कौशल विकसित करने के लिए मील का पत्थर साबित होता है। कॉलेज में डीफार्मा, बीफार्मा, एमफार्मा, डॉक्टर इन फार्मेसी के संग-संग रिसर्च की सुविधा भी है। डॉक्टर इन फार्मेसी उत्तर प्रदेश में केवल छह फार्मेसी संस्थानों में है, जिसमें से टीएमयू का फार्मेसी कॉलेज एक है। प्रतिष्ठित दवा कंपनियों और संस्थानों के संग एमओयू, इंटरनेशनल और नेशनल कॉन्फ्रेंस, देश और दुनिया के जाने-माने फार्मेसी एक्सपर्ट्स के व्याख्यान, इंडस्ट्रियल विजिट कॉलेज की प्राथमिकताओं में शुमार है। सीसीएसईए की ओर से अप्रूवड एनिमल हाऊस भी है, जिसमें पीजी स्टुडेंट्स और रिसर्चर्स नवीन दवाओं और फार्मूलेशन का परीक्षण करते हैं।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

जल संकट से जूझ रही पूरी दुनियां, अनदेखी और बर्वादी न करें : संजीव

जल संकट से जूझ रही पूरी दुनियां, अनदेखी और बर्वादी न करें : संजीव बदायूं …

error: Content is protected !!