Breaking News

उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का हो प्राथमिकता पर निस्तारण: डीएम

बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए, वही जनपद में नए उद्यम लगा रहे दो उद्यमियों को जिला पंचायत द्वारा अभी तक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) न दिए जाने तथा बैंकों द्वारा प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष कम आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने मैसर्स अजीत सांगा, जिनके द्वारा बिल्सी में एक होटल का निर्माण कराया गया है तथा मैसर्स काली बायो एनर्जी एलएलपी जिनके द्वारा आसफपुर में बायो सीएनजी प्लांट लगाया जा रहा है, उनको अभी तक जिला पंचायत द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) ना दिए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के प्रतिनिधि से कहा कि वह कितने दिनों में दोनों प्रकरणों की एनओसी जारी कर देंगे इसको बताएं, उसके बाद ऐसा न किए जाने पर संबंधित का वेतन रोका जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्वरोजगार परक योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष कम आवेदकों को बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए कहा साथ ही इन योजनाओं में और अधिक आवेदन भी कराने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए।
जिलाधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर समय अंतर्गत लंबित 76 व समय उपरांत लंबित 01 प्रकरण को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने भू-उपयोग परिवर्तन के पांच प्रकरणों पर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य विभागीय अधिकारी, उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

खेत तालाब योजना में 54 लघु तालाबों का होगा निर्माण

खेत तालाब योजना में 54 लघु तालाबों का होगा निर्माण बदायूँ: 29 मई। भूमि संरक्षण …

error: Content is protected !!