लखनऊ। राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र कुमार वलेजा के निर्देशानुसार, अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा देश के बार एसोसिएशनों के सम्मानित पदाधिकारियों व सम्मानित सदस्यों के सहयोग से पूरे देश में,”अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम” लागू करवाने के लिए, “प्रधानमंत्री” व “मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन आज उपजिलाधिकारी को दिया गया है।
इस समय “अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत” के पदाधिकारीगण व मोहनलालगंज बार एसोसिएशन, मोहनलालगंज, लखनऊ के पदाधिकारीगण और मोहनलालगंज बार के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।
Check Also
राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!!
Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!! बिना खाद लाइसेंस के …