Breaking News

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद हुई विचार गोष्ठी

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय ( 38 डी, मेज़र बैंक्स रोड, विधानसभा गेट नंबर 6 के सामने ) लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह पटेल द्वारा झण्डारोहण किया गया। राष्ट्र गान के पश्चात मिष्ठान वितरण हुआ और सभी ने एक दूसरे को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।इसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी सम्मानित वक्तागणों ने स्वाधीनता दिवस पर अपने अपने सारगर्भित विचार रखे।
वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हमारे देश के अनगिनत रणबांकुरों ने हंसते हंसते अपने जान की कुर्बानियां दे दीं तब जाकर हमारा प्यारा देश अंग्रेजो की सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्त हो सका। सभी साथियों ने अपने अपने सम्बोधन में देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बीर अमर शहीदो को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह पटेल ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष किया था वह उद्देश्य अभी भी अधूरा है उसके लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने कहा कि यह हम लोगों को गर्व करने की बात है कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन महापुरुषों के सपने का भारत बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं और बिहार जैसे पिछड़े राज्य को प्रगति के रास्ते पर ले जा रहे हैं।हम सभी को आज संकल्प लेना है कि हम सभी एक जुट हो कर अपने नेता के बताए मार्ग पर चल कर अपने संगठन को मजबूत बनाते हुए एक मजबूत राष्ट्र बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।
इस अवसर पर पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह पटेल,प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ के के त्रिपाठी ,प्रदेश प्रवक्ता दिवाकर सिंह, सुभाष पाठक, भैया हरिशंकर पटेल, शिव मंगल सरोज, पवन गुप्ता,कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, नितेश कुमार,रजत वर्मा, एड.सनी पटेल,महक , खुशबू,डॉ जितेन्द्र सिंह,एच एन सिंह,राम कुमार सचान,आर के सिंह,राजन , राजेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।लखनऊ में निवास करने वाले पार्टी के सभी सम्मानित साथियों की उपस्थिति अत्यंत सराहनीय रही।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!!

Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!! बिना खाद लाइसेंस के …

error: Content is protected !!