Breaking News

एचसीएल ने किया बेहतर कारोबार

डिफेंस सेक्टर के लिए प्रोडक्शन करने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने कारोबारी सत्र में 2 लाख करोड़ का मार्केट कैप टच कर लिया है। कारोबारी सत्र में यह स्टॉक 6 फीसदी की उछाल के साथ अपने 52 वीक के हाई लेवल पर भी पहुंच गया था आपको बता दें कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट का निर्माण करती है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड स्टॉक के टेक्निकल मैनेजर डाले तो यह स्टॉक इस समय 73.1 के आरएसआई लेवल पर मौजूद है जो कि यह दिखाता है कि स्टॉक अपने ओवरबॉट जोन में जा पहुंचा है ट्रेड लाइन डाटा यह दिखा रहा है कि स्टॉक अपने 10 दिन के, 20 दिन के, 30 दिन के, 50 दिन के, 100 दिन, 150 दिन, 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के स्टॉक पर मार्केट की टॉप ब्रोकरेज यूबीएस ने हाल में ही अपना कवरेज शुरू किया है आपको बता दे कि ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इस स्टॉक पर खरीदारी करने की रेटिंग प्रदान किया है ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर 3600 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है उनका मानना है कि यह स्टॉक अपने करंट मार्केट प्राइस 2905 रुपए से आने वाले समय में 24 फीसदी की तेजी को दिखा सकता है। टॉप ब्रोकरेज यूबीएस अपनी एक रिपोर्ट में यह कहता है कि भारत की मिलिट्री एयरक्राफ्ट आने वाले साल में और अधिक मजबूत होती हुई नजर आएगी संभवत अगले कुछ वर्षों में एयरक्राफ्ट के लिए आर्डर और अधिक मजबूत होता हुआ दिखाई देगा जो कि कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के लिए फायदेमंद है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सुबह 11 बजे यह स्टॉक 4 फीसदी की उछाल के साथ 3041 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा था आपको बता दे कि पिछले 1 साल में यह स्टॉक 142 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर का रिटर्न बना कर दे चुका है वहीं पिछले दो सालों में स्टॉक 380 फीसदी से अधिक रिटर्न बना कर दे चुका है।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

अन्तर्सदनीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों हेतु अन्तर्सदनीय खेल …

error: Content is protected !!