Breaking News

अचानक लगी आग की चपेट में आकर पांच लोगों के घरों में रखा कीमती सामान समेट घरेलू चीज जलकर राख

सहसवान: अचानक लगी आग की चपेट में आकर पांच लोगों के घरों में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन और अन्य घरेलू सामान समेत लाखों रुपए का सामान जल कर नष्ट हो गया। तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर आग से हुई क्षति का आंकलन किया।
आगजनी की घटना सोमवार रात करीब 11 बजे तहसील क्षेत्र के गांव तेलिया नगला में हुई। गांव निवासी रामलाल के छप्परनुमा घर में अचानक आग लग गई। स्वजन और ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन तेजी से भड़कती हुई आग ने अनीता पत्नी अनारसिंह, मेनका पत्नी पप्पू, विनीता पत्नी जुगेंद्र पाल और राजाराम के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने पंपिंग सेट आदि चला कर काफी देर में आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक घरों में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन और अन्य घरेलू सामान जल कर राख हो गया।‌ ग्रामीणों का आरोप था कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड गांव नहीं पहुंची। सूचना पर राजस्व निरीक्षक किशन लाल और लेखपाल मनोज कुमार ने गांव पहुंच कर आग से हुई क्षति का आंकलन किया और तहसील प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी। अग्निकांड से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया, रिपोर्ट दर्ज

किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया, रिपोर्ट दर्ज बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित एक गांव से …

error: Content is protected !!