Breaking News

अंबेडकर जयंती पखवाड़े के अंतर्गत द्वंदपुर में धूम – धाम से शोभायात्रा निकाली गई

अंबेडकर जयंती पखवाड़े के अंतर्गत द्वंदपुर में धूम – धाम से
शोभायात्रा निकाली गई
आसफपुर – बीते शुक्रवार को स्थानीय गांव द्वंदपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़े के चलते ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई ।
इस दौरान गांव द्वंदपुर के मौजूदा ग्राम प्रधान रहीस अहमद के नेतृत्व में गांव के संभ्रांत अमर सिंह , राजा , सत्यपाल , राम सागर , हरबू लाल सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही ।
इस कार्यक्रम को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी , पुलिस उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह , हेड कांस्टेबल प्यारे लाल , चंद्र शेखर , सुनील कुमार , सुरेश कुमार , अंशुल कुमार व महिला कांस्टेबल रिहाना मलिक आदि सहित भारी पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रहा ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

अनन्या माहेश्वरी ने 80 प्रतिशत अंक पाकर किया नाम रोशन

अनन्या माहेश्वरी ने 80 प्रतिशत अंक पाकर किया नाम रोशन बिल्सी निवासी मनीष माहेश्वरी की …

error: Content is protected !!