बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में मनाया गया “पृथ्वी दिवस”
बिल्सी:- नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में बच्चों ने विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के मध्यम से अपने विचारों को प्रस्तुत किया इस दौरान विद्यार्थियों के बीच में पर्यावरण एवं पृथ्वी के बारे में नई सोच विकसित करने के लिए अनेको विचार दिए | बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि ग्लोबल वार्मिंग आज पूरी दुनिया के लिए एक भयानक चुनौती बनी हुई है | ग्लोबल वार्मिंग एवं इससे सम्बंधित विभिन्न समस्याओं जैसे प्रदूषित होता पर्यावरण जीवों व् वनस्पतिक प्रजातियों का विलुप्त होना उपजाऊ भूमि में होती कमी, आदि संकटों से मुक्त करना है इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा |
इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बच्चों को सम्बंधित करते हुए कहा कि आज कल इस भौतिक सुविधाएँ जुटाकर आरामदायक जिन्दगी बिताने की इच्छा करता है इस भौतिक सुख सुविधाओं को पाने के लिए प्रकृति का विदोहन लगातार कर रहा है यदि यह रफ़्तार इसी प्रकार से चलती रही तो एक दिन हम शुद्ध वायु, शुद्ध जल तथा शुद्ध मिट्टी के लिए तरस जायेंगे | यदि हम सब प्रत्येक पृथ्वी दिवस पर एक पौधा लगायेंगे तो निश्चित रूप से पृथ्वी का वातावरण शुद्ध, आपका शहर सुन्दर होगा एवं आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा |
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बताया कि पृथ्वी के जीवनदाई स्वरुप को बनाये रखने के लिए सर्वाधिक जिम्मेदारी मानव के कन्धों पर ही है हमें पर्यावरण की रक्षा के प्रयास करने चाहिए | यदि हम पृथ्वी को बचाने के लिए कुछ ज्यादा नही कर सकते तो कम से कम इतना तो करें कि पौलिथिन के प्रयोग को नकारें कागज का प्रयोग कम करें रिसाइकल प्रक्रिया को बढ़ावा दें और प्रत्येक छात्र/छात्रा को अपने जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाने की प्रतिज्ञा दी|
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक गजेन्द्र सिंह, अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |
