बिसौली। नगर पालिका ने अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई की। नगर की सुंदरता को बनाए रखने और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण रोकने के लिए ईओ अनूप राय के नेतृत्व में पालिका की टीम ने अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान नगर की प्रमुख सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों से दर्जनों बिना अनुमति लगे होल्डिंग्स को हटाया गया। इस दौरान ईओ अनूप राय ने साफ किया कि नगर में बिना अनुमति होर्डिंग्स लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह किसी भी प्रकार की होल्डिंग्स या विज्ञापन सामग्री लगाने से पहले नगर पालिका से अनुमति अवश्य लें। इस दौरान पालिका लिपिक राजीव कुमार, खेमकरन, सजीउर्रहमान, हरिज्ञान, बबलू आदि उपस्थित रहे।
