Breaking News

6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

नव चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का सोशल ऑडिट विषयक 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया
आसफपुर – शासन की मंशा के मुताबिक ग्राम पंचायतों में किए जाने वाले विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के ख्याल से बीते दिन सोमवार से नव चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ( बी आर पी ) का सोशल ऑडिट विषयक 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में जिला बदायूं , बरेली , शाहजहांपुर , कन्नौज , अमेठी , मेरठ , महोबा व प्रतापगढ़ आदि जिलों से करीब 49 प्रतिभागी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं जिसमें मुख्य प्रशिक्षक बी के सिंह , बुद्ध सेन राजपूत व सुषमा राठौर सभी प्रतिभागियों को ग्राम पंचायतों से संबंधित मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा करने व गांव के आम आदमी से लेकर संभ्रांत लोगों को मनरेगा योजना के अंतर्गत विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए जागरूकता पैदा करने के गुरुमंत्र सिखा रहे हैं जिससे ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों को अति पारदर्शी बनाया जा सके ।
इस 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सतीश चंद्र शर्मा ,वीरपाल सिंह , महेश कुमार , सरिता , दीपक कुशवाह , सोमपाल , ऋतुपाल सिंह , अरुण कुमार पांडे , यश पाल , सत्येंद्र कुमार , महेंद्र सिंह ,राजेश पुंडीर , नम्रता गुप्ता आदि प्रतिभागी इस कार्यक्रम प्रतिभाग ले रहे हैं ।
यह 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बीते सोमवार से आगामी शनिवार 03 मई 2025 तक अनवरत चलाया जाएगा ।
यह जानकारी स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने दी ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

अचानक पेड़ गिरने से मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त , अनहोनी घटना टली

अचानक पेड़ गिरने से मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त , अनहोनी घटना टली आसफपुर – बीते शनिवार …

error: Content is protected !!