Breaking News

वजीरगंज में बगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया भंडारा

वजीरगंज में बगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया भंडारा

वजीरगंज में विकलांग आश्रम पर बगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट ने मां बगला मुखी पाठ का आयोजन किया गया जिसमें पाठ का आयोजन आज 40 दिन चला पाठ 26/03/25 से शुरू होकर आज 05/05/25 तक चला। बगला मुखी पाठ समापन को लेकर हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन हुआ। विकलांग आश्रम वजीरगंज अध्यक्ष उनीश पाल सिंह यादव ने कहा कि बगला मुखी पाठ आयोजन इसलिए किया गया है की मां बगला मुखी आशीर्वाद बना रहे। ओर बगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट द्वारा एक वृद्धा आश्रम वजीरगंज में बनेगा। जिसमें दस रुपया मासिक सदस्य बनाए जा रहे हैं भंडारे में काफी संख्या में नगरवासी व ग्रामवासी प्रसाद ग्रहण करने विकलांग आश्रम वजीरगंज पहुंचे।
जिला पंचायत सदस्य सुनीरा गौर, संस्थापक उनीश पाल सिंह यादव, विन्देश कुमार,दिनेश कुमार, नेत्रपाल, आकाश शाक्य,ब्रजपाल लोधी,सुशील कुमार,दानवीर,धर्मपाल शाक्य, नेक्शू,दीपक पाल, देवेंद्र शाक्य,योगेंद्र साहू, दीवान जी, तालेबर, ओमप्रकाश गुरु,बाबूराम,अजमल खां सहित बंगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट की टीम मौजूद रही।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

03 मई को डीएम की अध्यक्षता में तहसील सदर बदायूं में होगा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

03 मई को डीएम की अध्यक्षता में तहसील सदर बदायूं में होगा संपूर्ण समाधान दिवस …

error: Content is protected !!