Breaking News

हरे भरे पेड़ों का कट्टान पैसा लेकर करवा दिया जाता है प्रशासन चुप बैठा है 10 दिनों के अंदर अगर करवाई नहीं होती है तो संगठन उग्र आंदोलन करेेगा

बदायूं भारतीय किसान यूनियन असली गैर राजनीतिक ने एक दिवसीय धरना किसानों की वीभिन्न समस्याओं को लेकर मालवी आवास गृह में किया जिसकी अध्यक्षता के सिंह पटेल ने की और संचालन अभीलेश गुप्ता ने किया उन्होंने कहा की जनपद में एक यदु सूगर मिल है जो कभी भी किसानों का गन्ना भुगतान समय से नहीं देती है लेकिन क्रय केंद दूसरी फैक्ट्री को नहीं मिलते केवल यदु फैक्ट्री को ही मिलते हैं बदायूं के किसानों को पिछड़ने का मुख्य करण फैक्ट्री समय से गन्ना का भुगतान नहीं करती प्रशासन आईएस मिलके खिलाफ कोई भी करवाई नहीं करते हैं और यह मिल मालिक अपनी मन मानी करते हैं और पुरी साल में भी किसानों को गन्ना का पैसा नहीं मिल पाता गन्ने का भुगतान अति शीघ्र कराया जाए श्री गुप्ता जी ने कहा की अगर किसानों के गन्ना का भुगतान नहीं होगा तो संगठन जिला गन्ना अधिकारी के कार्यलय का घेराव करेेगा जनपद में सरकारी गोदाम पर बिज किसानों को नहीं मिल पा रहा है केवल दुकानदार और दलाल बिछऔलिया बा उनके रिश्तेदार ही बिज का ले जाते हैं और योजनाओं का लाभ उठते हैं बिज प्रभारियों को एक गोदाम पर 5 वर्ष से 8 वर्ष सेवा करते हुऎ उनका स्थानअंतरण होना चाहिए जिससे सभी किसानों को लाभ मिल सके ऐसे प्रभारी जिनको एक गोदाम पर 5 वर्ष से 8 वर्ष हुऎ हैं और वह वहीं पर है उनको प्रशासन हटाए नहीं तो संगठन धरना करने को मजबूर होगा तहसील अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा की जिला महिला हॉस्पिटल में एक समूह के द्वारा प्रेरणा कैटीन का संचालन गुड्डी देवी करती हैं जिला कार्य क्रम प्रबंधक डीपीएम कमलेश शर्मा ने इन्हें मऊखीक रूप से प्रसब के लिए आये मरीजों को प्रसब से पूर्व नास्ता एबम भोजन न देना और डिसचार्ज वाले दिन नास्ता न देने के लिए मऊखीक रूप से मना किया है जबकी लिखित रूप में कोई आदेश नहीं दिया है डीपीएम ने किस गाइडलाइन के अनुसार नास्ता व भोजन देने को मना किया है डीपीएम इसका स्पष्टिकरण दे अन्यथा डीपीएम के खिलाफ करवाई होनी चाहिए जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा की पूरे जनपद में प्राईबेट स्कूल वालों ने गरीब जनता को दुकाने बांध कर किताबों और ड्रेस के नाम पर लुटाई की अभी भी उन्हें शांति नहीं मिल रही है 20 माई से स्कूल बंद हो रहे हैं माई और जून की पुरी फीस स्कूल प्रशासन ने जमा करा ली जबकी गाड़ी बंद रहेगी जेनरेटर बंद रहेगा कंप्यूटर बंद रहेगा चार्ज सभी का लिया जा रहा है जिन स्कूलों मे दुकाने बाधकर ड्रेस और किताबों में कमिशन खाई और मई जून महीने की पुरी फीस ले रहे हैं कंप्यूटर गाड़ी जेनरेटर का चार्ज भी ले रहे हैं जबकी यह बंद रहेगा साथ में ₹100 एक्स्टरा ले रहे हैं ऐसे स्कूलों की मान्यता रदद की जाए नहीं तो संगठन बीएसए कार्यलय का जल्द ही घेरा करेेगा जनपद की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में है पुलिस वाले दोषी व्यक्तियों से पैसा लेकर उन्हे छोड़ देते हैं और निर्दोष व्यक्तियों को सजा कटाते हैं पुलिस द्वारा लकड़ी काटने वालों से पुलिस आर्थिक साथ गांठ करके हरी हरी जंगल कटवा रही है पुलिस और खनन माफियों और खनन अधिकारी आर्थिक साठगांठ करके हरे भरे वन कटवा देते हैं खनन अधिकारी और पुलिस पैसा लेकर जेसीबी के द्वारा मिट्टी उठावाकर प्लाटों का भराव करवाते हैं खनन अधिकारी महोदय सरकारी फोन नहीं उठते हैं क्योंकी मोटी कमाई हो रही है ऑक्सीजन लेवल वैसे भी बहुत कम है हरे भरे पेड़ों का कट्टान पैसा लेकर करवा दिया जाता है प्रशासन चुप बैठा है 10 दिनों के अंदर अगर करवाई नहीं होती है तो संगठन उग्र आंदोलन करेेगा इस आंदोलन के दौरान किसी तरह की कोई क्षती होती है तो प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा पुनम गुप्ता अभीलेस गुप्ता मुनेंद्र सिंह पटेल हरबंससिंह पटेल प द्वारकी सिंह पटेल मुहम्मद मोइन मुहम्मद तारीख मेंबर साहब शायर भाई कलेक्टर सिंह साददम हुसैन सूर्य प्रताप यादव एडवोकेट जसवीर यादव एडवोकेट विपिन महेश्वरी रजत प्रदीप सूरज पाल सिंह राजपाल सिंह सतपाल यादव अशोक सिंह रविंद्र यादव सरवेंद्र यादव आदि अपस्थित रहे

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

घरेलू कलह के चलते युवक की मौत , पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा

घरेलू कलह के चलते युवक की मौत , पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम हेतु जिला …

error: Content is protected !!