मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम वितरोई के पास विमको फैक्ट्री की बाल बाउंड्री के सहारे वितरोई निवासी राम भरोसे पुत्र नंदराम के खेत की मेंड व बाल बाउंड्री के मध्य खड़े नीम के पेड़ पर गमछा से गले में फंदा देकर नीम की टहनी में फंदा लटका मिला लावारिस शव जिसको डरते डरते ग्रामीणों ने थाना मुजरिया पुलिस को सूचना देकर घटनास्थल पर सूचना के आधार पर पहुंची मुजरिया पुलिस ने नीम के पेड़ पर लटका अज्ञात शब को उतार कर तलाशी ली तलाशी के दौरान जेब से ई-श्रम कार्ड निकला जिसमें नाम संतोष भगत पुत्र सत्यनारायण जन्मतिथि 1 जनवरी 1982 पता 170 ईसापुर कॉलोनी डेरा बसई एस ए एस नगर पंजाब 1485 07 अंकित है जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया तथा एक फोन जिसका मोबाइल नंबर 964646 3792 कर लिया गया मौके पर जनता के सामने उक्त शब को पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु बदायूं भेजा है मृतक की जेव से ई श्रम कार्ड निकला
थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया की सूचना पर पहुंचकर अज्ञात शब की तलाशी लेने पर कोई सबूत नहीं मिला जांच जारी है शव को पोस्टमार्टम कराने बदायूं भेजा है जाँच जारी है
वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सैलानी की रिपोर्ट