ब्लूमिंगडेल स्कूल प्रांगण में ‘डेलियन्स कप’ हेतु अनेक अन्तर्सदनीय प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने अपनी रूचि के अनुरूप प्रतिभाग कर अपनी-अपनी प्रतिभा का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस श्रृंखला में बैडमिन्टन, स्कैच ऑफ आइडल, एकांकी आदि प्रस्तुत किए गए। जहाँ एक ओर बच्चों ने बैडमिन्टन में अपनी अन्तर्निहित खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया वही दूसरी ओर प्रत्येक सदन के प्रतियोगियों ने अपने-अपने आदर्श (आइडल) को अत्यंत ही मनमोहक व कलात्मक ढंग से स्केच बनाया। इतना ही नहीं सभी हाउस के प्रतिभागियों ने लघुनाटिका के माध्यम से अपनी अभिनय क्षमता को प्रदर्शित किया। सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं में अत्यंत ही उत्साह व विजयी होने के ललक देखते ही बन रही थी। बैडमिन्टन में ब्लू हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान पर रहे। एकांकी में ग्रीन हाउस प्रथम व रेड हाउस द्वितीय स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि ऐसे कार्यक्रम व स्पर्द्धाओं के माध्यम से ही विद्यार्थियों में निहित प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिलता है एवं उनकी संकोच की भावना को समाप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर समस्त प्रबन्ध तंत्र, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर प्रतियोगी छात्रों के मनोबल को बढ़ाया।
