Breaking News

*फ्यूचर लीडर्स स्कूल में समर कैंप का भव्य शुभारंभ*

*फ्यूचर लीडर्स स्कूल में समर कैंप का भव्य शुभारंभ*

फ्यूचर लीडर्स स्कूल ने बुधवार को वार्षिक ग्रीष्मकालीन शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ  पार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर चंदौसी के डायरेक्टर डॉ. वीरेश कुमार सिंह द्वारा रिबन काटकर कराया गया।  फ्यूचर लीडर्स स्कूल के समर कैंप 21 मई से 30 मई तक आयोजित किया जायेगा जिसके अंतर्गत स्पोर्ट्स, एडवेंचर, डांस, स्केटिंग, मेंहदी, घुड़सवारी, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, कैरियर काउंसलिंग, ताइक्वांडो ,योगा मेडिटेशन, क्रिकेट, बैडमिंटन जैसी गतिविधियों को कराया जायेगा। समर कैंप में विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। समर कैंप के पहले दिन विद्यार्थियों ने घुड़सवारी और एडवेंचर से संबंधित गतिविधियों को आनंद के साथ सीखा। विद्यालय के डायरेक्टर वी. पी. सिंह ने कहा कि समर कैंप बच्चों के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है, जिसमें उन्हें सीखने, विकसित होने और नए कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करना शामिल है। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हमारा ग्रीष्मकालीन शिविर हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित, आकर्षक और समृद्ध वातावरण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने कहा कि  हम चाहते हैं कि समर कैंप में शारीरिक गतिविधि और समूह गतिविधियों में संलग्न हो सकते हैं जो उनके दिमाग को उत्तेजित करते हैं और उनकी रचनात्मकता को उजागर करते हैं। इस अवसर पर
कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता,  रूबी मौर्य, आर. डी. शर्मा, अंकित राठौर,  मुनीश शर्मा, आकांक्षा गौतम प्रशांत सिंह,  विशेष चौहान,  दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा,  ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, राधिका माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव,  रूमा सक्सेना, विश्वदीपक शर्मा (पी.टी.आई.) रवीना (पी. टी. आई.) अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, अजय सोलंकी, अमन सिंह, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, वंशिका माहेश्वरी, अफ़्शीन सिद्दीकी,   रंजना राठौर,  दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया पटेल, निशा सलमानी रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, अर्शी सैफी, विदित राघव,  तनुष्का माहेश्वरी शालिनी शर्मा और प्रिंस परमार उपस्थित रहें।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

टीएमयू पैरामेडिकल की कल्चरल इवेंट एमएलटी ओडेसी में हुनर का जलवा

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ की ओर से आयोजित दो …

error: Content is protected !!