Breaking News

दातागंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा

*थाना दातागंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिह के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी दातागंज व थाना प्रभारी दातागंज के कुशल नेतृत्व में थाना दातागंज पुलिस द्वारा उच्चस्तर की सुरागरसी, पतारसी व मुखबिर खास की सूचना पर थाना दातागंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 174/25 धारा 123/64(2)(m)/127(2)/308(2) बी0एन0एस0 में वांछित अभियुक्त पिन्टू दिवाकर पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम तस्सुरा थाना उसहैत जिला बदायूँ को पापड़ हमजापुर में गंगाएक्सप्रेस वे अन्डरपास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेजा गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण* – अभियुक्त पिन्टू दिवाकर पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम तस्सुरा थाना उसहैत द्वारा पीडिता के साथ डरा धमकाकर बार बार बलात्कार करने के संबन्ध में।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई – बसई में मंगलवार को राजमाता अहिल्याबाई होल्कर …

error: Content is protected !!