Breaking News

उपजा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मथुरा में 30 को होगी

ख़ास बातें
हिन्दी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूर्ण होने पर होगा भव्य आयोजन
राष्ट्रीय महामंत्री श्री त्रियुग नारायण तिवारी होंगे विशिष्ट अतिथि
पत्रकारिता दिवस समारोह में होगा हिन्दी पत्रकारों का सम्मान
पत्रकारों की मांगों पर पारित होंगे प्रस्तावः सर्वेश कुमार सिंह
कार्यकारिणी बैठक में पहुंचेंगे सूबे के 100 से अधिक पत्रकार

मुरादाबाद। हिन्दी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स- उपज की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 30 मई को मथुरा में होगी। उपज के प्रदेशाध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार सिंह ने बताया, ट्रेड यूनियन एक्ट में पंजीकृत पत्रकारों के संगठन की ओर से मथुरा में इस प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश भर से लगभग सौ से अधिक पत्रकार शामिल होंगे। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स- इंडिया एनयूजेआई के राष्ट्रीय महामंत्री श्री त्रियुग नारायण तिवारी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।
पहले सत्र में हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह, जबकि दूसरे सत्र में कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बैठक में पत्रकारों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से पत्रकारों की चिकित्सा, आवास, पेंशन, सुरक्षा कानून से जुड़ी मांगे शामिल होंगी। हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह और कार्यकारिणी बैठक की मेजबानी उपज की मथुरा इकाई करेगी। जिलाध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल ने बताया है कि समारोह में आमंत्रित पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

नोडल अधिकारी ने जल जीवन मिशन ग्रामीण के कार्याें का किया निरीक्षण, मिली अनेको खामियां

बदायूँ। शासन स्तर से जनपद के नोडल अधिकारी बनाए गए विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र …

error: Content is protected !!