अहमदगंज स्टार ने बेहटा ब्लू कैप्स को आठ विकेट से हराया
बेहतरीन प्रदर्शन पर केशव को दिया गया मैन ऑफ द मैच
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में आयोजित बीजीपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को अहमदगंज स्टार ने बेहटा ब्लू कैप्स को आठ विकेट से हराकर मैच जीत लिया। यहां सबसे पहले अहमदगंज स्टार के कप्तान सुमनेश यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बेहटा ब्लू कैप्स ने पहले खेलते हुए 11 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें शोभित पुरी ने 25, रवित् शंखधार ने 18 और मोनिश् ने पांच रन का योगदान दिया। अहमदगंज स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए उपनेश ने एक, सुमनेश और केशव ने चार-चार विकेट लिए। इसके बाद 75 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी अहमदगंज स्टार ने अपने लक्ष्य को मात्र छह ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। जिसमें राजकिशोर ने 12, केशव ने 36 और वास्तव में 21 रन बनाए। इस प्रकार अहमदगंज स्टार को आठ विकेट से विजयी घोषित किया गया। साथ ही टीम की ओर से केशव यादव के धुआंधार 36 रन बनाने और चार विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर शुभम पूरी, सुरेंद्र पाठक, प्रेमपाल शाक्य, सुमित गुप्ता, अंकित गोस्वामी, संदीप पुरी, उमाकांत पुरी, राजीव पुरी, जयप्रकाश शाक्य, धीरेंद्र शाक्य, पुलकित, पंकज, मोनू पुरी आदि मौजूद