बड़े मंगलवार को भवन मंदिर हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
सवामनि का भोग लगाकर भक्तों ने कराया भंडारा
बिल्सी। नगर के अटल चौक स्थित शिव शक्ति भवन हनुमान मंदिर में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। नगर की श्री हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लग गया। श्रद्धा, भक्ति और सेवा के संगम ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। सुबह करीब आठ बजे सुंदरकांड का पाठ शुरु किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया। मिठाई विक्रेता सौरभ वार्ष्णेय ने सपरिवार के साथ बाबा हनुमान का भव्य श्रृंगार एवं चोला अर्पण किया। श्रृंगार के पश्चात भक्तों ने बजरंग बाण का पाठ किया और उसके बाद बाबा की मंगलमय आरती के साथ प्रसाद वितरण हुआ। दोपहर 12 बजे बाबा को भोग अर्पित कर सवामणि भंडारे की शुरुआत की गई। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां महिलाओं ने भजन-कीर्तन के माध्यम से वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। भंडारे में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। इस मौके पर सुरेश बाबू वार्ष्णेय, , रजनीश शर्मा, सौरभ वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, विनीत वार्ष्णेय, चारु वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। इधर, नगर के संकट मोचन दरबार, शिव शक्ति ओम मंदिर, गुधनी-खौंसारा के बलदेव धाम पर भी बड़े मंगलवार पर बाबा का चोला चढ़ाकर प्रसाद का वितरण किया गया।