कॉलेज टॉपर रही पूर्वी शाक्य को किया सम्मानित
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव हैदलपुर स्थित रामप्रसाद मेमोरियल गौतम बुद्ध इण्टर कालेज हाईस्कूल में अव्वल रहने पर गांव निवासी राजेश शाक्य की पुत्री पूर्वी शाक्य को पंचशील पटका एवं भगवान बुद्ध डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर देकर मौर्य-शाक्य समाज के लोगों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। लोक गायक धनंजय कुशवाह ने कहा कि पूर्वी के साथ अन्य छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से न केवल भविष्य संवर सकता है बल्कि परिवार के लिए भी रचनात्मक योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर चन्द्र शेखर उर्फ टिंकू शाक्य, जेपी शाक्य, राकेश शाक्य, वेदपाल मौर्य, रामनिवास शाक्य, धर्मवीर शाक्य, हरवीर सिंह, कैलाश शाक्य, रामगोपाल शाक्य, अनिल कुमार, लीलाधर मौर्य, तारासिंह मौर्य, अशोक शाक्य, राघव, नन्हें शाक्य आदि मौजूद रहे।