*हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर होगा वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान*
विभिन्न पत्रकार संगठन संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैँ पत्रकारिता दिवस समारोह
बदायूं। एनयूजे, जीपीए, आईरा एवं श्रमजीवी पत्रकार संगठन संयुक्त रूप से हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह ( 30 मई ) को दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कर रहे हैँ। इस कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों एवं पूर्व पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही भारतीय सेना के शौर्य पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे महानुभावों एवं संगठनों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में गोष्ठी का विषय “पत्रकारिता में चुनौतियाँ (झूठी खबर, सेन्सरशिप और अन्य चुनौतियों पर चर्चा ” रखा गया है। समारोह में देश की सबसे बड़ी टीवी मीडिया न्यूज़ एजेंसी ANI की सीनियर एडिटर एवं उत्तरप्रदेश की प्रभारी कामना हजेला भी मुख्य वक्ता के रूप में लखनऊ से पधारेंगी। कार्यक्रम समापन के बाद सहभोज का भी आयोजन रखा गया है। समस्त पत्रकार संगठनों ने सभी पत्रकारों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।
