Breaking News

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, बदायूं में समर कैंप के पाँचवे दिन का आयोजन सम्पन्न’

‘लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, बदायूं में समर कैंप के पाँचवे दिन का आयोजन सम्पन्न’

आज दिनांक 28/05/2025 को लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, बदायूं में चल रहे ग्रीष्मकालीन समर कैंप का पाँचवां दिन भी उल्लास, उत्साह और नवाचार से परिपूर्ण रहा। बच्चों ने विविध गतिविधियों में भाग लेकर न केवल आनंद प्राप्त किया, बल्कि अपने कौशल और रचनात्मकता का भी सुंदर प्रदर्शन किया।

दिन की शुरुआत शांति और जागरूकता से भरपूर योग सत्र से हुई। विद्यार्थियों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम के माध्यम से मानसिक एकाग्रता, आत्मविवेक और शारीरिक लचीलापन का अभ्यास किया।

इसके पश्चात छात्रों ने खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्रिकेट और हैंडबॉल जैसे खेलों में बच्चों ने टीमवर्क, अनुशासन और प्रतिस्पर्धी भावना का शानदार परिचय दिया।

पॉटरी सेशन (मिट्टी कला) ने बच्चों को प्रकृति से जुड़ने और अपनी कल्पनाओं को मूर्त रूप देने का अवसर प्रदान किया। छात्रों ने अपने हाथों से सुंदर मिट्टी के बर्तन बनाकर अपनी रचनात्मक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

‘कुकिंग विदाउट फायर’ सत्र में बच्चों ने स्वाद और सजावट के अद्भुत संयोजन से विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए, जिनमें उनका आत्मविश्वास और नवाचार स्पष्ट दिखाई दिया।

डांस क्लासेस में छात्रों ने लय, ताल और भावों की समृद्धि के साथ नृत्य की विभिन्न शैलियों का अभ्यास किया। वहीं आर्ट एंड क्राफ्ट सत्र में बच्चों ने रंगों, कटिंग, पेस्टिंग और डिजाइन के माध्यम से सुंदर कलाकृतियाँ तैयार कीं।

पाँचवे दिन की एक खास गतिविधि स्विमिंग रही, जिसमें छात्रों ने न केवल जल-क्रीड़ा का आनंद लिया बल्कि तैराकी के तकनीकी पहलुओं को भी सीखा। यह सत्र बच्चों के शारीरिक विकास और आत्म-रक्षा कौशल के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।

विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के जोश, सहभागिता और रचनात्मक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए समर कैंप को बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रभावी मंच बताया।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री वेदव्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक श्री तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका श्रीमती छवी शर्मा एवं श्रीमती रीता शर्मा, शैक्षिक निदेशक श्री देवव्रत त्रिवेदी तथा प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी जी की प्रेरणादायी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बारिश के चलते भारी जलभराव , ग्रामीण परेशान

बारिश के चलते भारी जलभराव , ग्रामीण परेशान आसफपुर – हाल ही में हुई बरसात …

error: Content is protected !!