Breaking News

शनि हो रहे हैं वक्री क्या होगा प्रभाव

न्याय और धर्म के राजा शनि ढाई वर्षों में एक से दूसरी राशि में गोचर करते हैं, शनि अभी अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं और इस पूरे साल इसी राशि में रहेंगे, यानी शनि का गोचर इस साल नहीं होगा, लेकिन शनि वक्री और मार्गी होते रहेंगे, जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है, शनिदेव उसे वैसा ही फल देते हैं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह-नक्षत्रों में शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं। राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य के अनुसार शनि देव 29 जून को रात्रि 12:37 बजे कुंभ राशि में वक्री होंगे, यानी शनि कुंभ राशि में ही उल्टी दिशा में चलने लगेंगे और 15 नवंबर को शाम 7:51 पर मार्गी होंगे, यानि सीधी चाल चलेंगे।
139 दिन शनि रहेंगे वक्री
ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनिदेव 29 जून को रात्रि 12:37 बजे कुंभ राशि में वक्री होंगे, यानी शनि कुंभ राशि में ही उल्टी दिशा में चलने लगेंगे, 15 नवंबर को शाम 7:51 पर मार्गी होंगे और फिर सीधी चाल चलेंगे. इस तरह से शनि कुल 139 दिन वक्री अवस्था में रहेंगे।
देश-दुनिया पर असर
राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि अनाज की अच्छी पैदावार के साथ बाजार में उछाल आने के आसार हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रगति होगी. महत्वपूर्ण पद वालों को सुरक्षा और सेहत का खासतौर से ध्यान रखना होगा. देश-दुनिया में अनचाहे बदलाव और दुर्घटनाएं होती हैं, तनाव, अशांति और डर का माहौल भी बनता है .ज्यादातर लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कई लोग मानसिक और शारीरिक तौर से तो परेशान रहेंगे ही, साथ ही सेहत संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि के साथ शेयर बाजार फिर से बढ़ने की भी संभावना रहेगी।
वक्री शनि का प्रभाव
शनि के शुभ प्रभाव से लोगों के रूके हुए काम पूरे होंगे, प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सामने आएंगे और कुछ नौकरी पेशा लोगों के ट्रांसफर की स्थिति बन सकती है या प्रमोशन हो सकता है, कामकाज की जिम्मेदारी भी बढ़ने के योग हैं, बिजनेस करने वालों के भी काम करने की जगह पर बदलाव होगा औऱ रहने की जगह भी बदल सकती है, वहीं इसके अशुभ प्रभाव से कुछ लोगों को पैर में या हड्डी की चोट लग सकती है और ऑपरेशन की स्थिति भी बनेगी, साढ़ेसाती वालों को कर्जा लेना पड़ सकता है, कामकाज में बार-बार बदलाव की स्थितियां बनेंगी।
क्या करें उपाय?
राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इसके उपाय के लिए शिव उपासना और हनुमत उपासना करें, मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें, हनुमान चालीसा और शनि चालीसा का पाठ करें, मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को सरसों के तेल का दीपक जलाएं, दर्शन का लाभ लें, मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें, शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान अवश्य करें, गरीब, वृद्ध, असहाय लोगों को भोजन कराएं और काले कुत्ते को शनिवार के दिन सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाएं, सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।
इन गलतियों को करने से बचें
राजेश कुमार शर्मा कि किसी असहाय को बेवजह परेशान नहीं करें, मांस, मदिरा का सेवन बिल्कुल नही करें, कमजोर व्यक्तियों का अपमान न करें और अनैतिक कार्यों से दूर रहें।

राजेश कुमार शर्मा
ज्योतिषाचार्य

9058810022, 9897158598

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका।

सहसवान: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में धर्म …

error: Content is protected !!