Breaking News

बेसिक के विद्यालयों में मीना के जन्मदिन को पूरे हर्षोल्लाह से मनाया गया

छात्राओं ने नाटक के जरिए मीना के की दुनिया को समझाने का किया प्रयास

बरेली। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक कंपोजिट और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में मीना दिवस, मीना के जन्मदिन के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बरेली के विकास क्षेत्र क्यारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय वारीनगला में  मीना का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में मीना मंच की सुगमकर्ता प्रीति शर्मा ने बच्चों को बताया कि मीना एक ऐसी लड़की है जो यूनिसेफ की परिकल्पना है। जो उमंग और उत्साह से भरी हुई है, तथा जिसकी सोच सकारात्मक है। जो प्रश्न पूछने में भी पीछे नहीं रहती है और कमजोर वर्ग के लिए हमेशा आवाज उठाती है, दूसरों की आवश्यकताओं के प्रति मीना बहुत संवेदनशील दिखाई देती है। पारिवारिक जनों, मित्रों और समाज की सहायता करने में मीना सदैव तत्पर रहती है। मीना की दुनिया में का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम राजू है, इसी के साथ मीना के पास उसका एक पालतू तोता मिट्ठू भी है।
राजू और मिट्ठू मिलकर मीना की हर कार्य में मदद करते हैं। विद्यालय की सुगमकर्ता प्रीति शर्मा ने बच्चों को यह भी बताया कि मीना मंच का प्रारंभ 24 सितंबर को हुआ था, इसीलिए हम सभी अपने अपने विद्यालयों में मीना का जन्मदिन प्रतिवर्ष 24 सितंबर को मनाते हैं। मीना के जन्मदिन पर मीना, राजू और मिट्ठू को शिक्षकों और बच्चों के द्वारा ढेर सारे उपहार दिए गए। इस वर्ष मीना के रूप में वंदना, मिट्ठू के रूप में सुमित और राजू के रूप में चमन तथा पावर एंजेल के रूप में  प्रियांशी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. विनोद कुमार शर्मा, अमित यादव, आशा राणा, मोहिनी देवी, सिमता देवी, उषा देवी, रजी हुसैन आदि उपस्थित रहे। एक अन्य कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वारीनगला में विद्यालय की वार्डन स्नेह लता शर्मा ने विद्यालय में मीना के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर एक भव्य और सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने एक नाटक के जरिए मीना की दुनिया को बालिकाओं के सामने रखने का प्रयास किया, इस नाटक को देखकर उपस्थित सभी छात्राओं ने मीना के चरित्र को समझा और उससे प्रेरणा प्राप्त की।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

*30 अप्रैल को राहुल गांधी पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के घर जायेगे!!*

*Breaking News* *30 अप्रैल को राहुल गांधी पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के घर …

error: Content is protected !!